नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ कि YouTube Short Video Viral Kaise Kare कैसे करें तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें  

दोस्तों एक दिन में बहुत सारे लोग एक साथ YouTube Short Video अपलोड करते हैं यानि YouTube पर Short Video डालते हैं लेकिन इनमे से कुछ का ही शोर्ट वायरल हो पाता है बाकी 90 प्रतिशत लोगों का YouTube Short Video वायरल नहीं होता उस पर 5 से लेकर 200 व्यूज तक जाकर रुक जाता है बाकी आपके विडियो YouTube पर सिर्फ रखा रहता है तो आप समझ सकते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों का वीडियो वायरल नहीं होता है तो आज की इस आर्टिकल में विडियो वायरल करने के पूरा जानकारी बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर के अपने YouTube Short Video को पूरा अच्छा से वायरल कर सकते हैं बहुत ही आसानी से

देखिये दोस्तों YouTube Short Video Viral करने के कुछ नियम निचे बताया हूँ जिसको पढ़कर और समझ कर बहुत ही आसानी से YouTube Short Video Viral कर सकते हैं बहुत ही आसानी से 


YouTube Short Video में ट्रेंडिंग #hashtag को लगायें 

देखिये दोस्तों आप YouTube Short Video में ट्रेंडिंग #hashtag जरुर से जरुर लगायें जिससे कि आपके विडियो का ट्रेंडिंग वीडियो के लिस्ट में आ सके जिससे कि जो वीडियो पूरा वायरल होता रहेगा उस विडियो के नीचे आपके भी वीडियो आने के पूरा पूरा सम्भावना होती है जिससे आपके वीडियो वायरल होने के पूरा सम्भावना बढ़ जाती है और इतना ही नहीं नीचे बताये गए पॉइंट को भी ध्यान में रखना पड़ेगा तो नीचे के पॉइंट को देखें 


ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनायें 

दोस्तों अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाते हैं तो उस चीज में लोगों के देखने की सम्भावना बढ़ जाती है और आप ट्रेंडिंग टॉपिक के साथ साथ ट्रेंडिंग #hashtag भी लगते हैं तो आपका वीडियो वायरल होने के पूरा सम्भावना बढ़ जाती है जिससे की आपके वीडियो वायरल हो सकता है । देखिये दोस्तों आपको भी पता होगा कि जब कोई चीज ट्रेंड करता है तो उसके बारे में बहुत लोग बात करते हैं इतना ही नहीं इसके बारे में लोग YouTube , गूगल और भी जगह जैसे कि सोशल माडिया पर सर्च करने लगता है उस चीज पर व्यूज आने की ज्यादा सम्भावना होती है और आप भी देखते होंगे कि जिस चीज ट्रेंड करता है उस चीज पर ज्यादा व्यूज रहता है और व्यूज आना जारी ही रहता है तो आप समझ सकते हैं कि अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाते हैं तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना बढ़ जाती है और नीचे  के पॉइंट को भी ध्यान भी देना होगा 


विडियो की क्वालिटी को ठीक करें 

दोस्तों आपको पता है कि अगर विडियो अच्छा भी रहेगा लेकिन विडियो कि क्वालिटी अच्छा नहीं रहेगा तो आपका वीडियो कोई नहीं देखेंगा आप खुद भी नहीं देखेंगे सोचिये जरा तो अगर आपका विडियो की क्वालिटी कम है तो उसे कम से कम फुल HD जरुर करें अगर इससे ज्यादा कर लेते हैं तो और भी अच्छा हो जाता है तो आप इसे जरुर करें 


रेगुलर विडियो डाले 

दोस्तों अच्छा शोर्ट वीडियो बनाने में कितना भी समय लगे वैसे तो ज्यादा समय नहीं लगेगा तो भी आपको रेगुलर वीडियो बनाने की कोशश करना है दोस्तों रेगुलर वीडियो बनाने से YouTube वीडियो को वायरल करता है तो आपको वीडियो को रेगुलर बनाने की कोशश करना है 


आप अपना चैनल का केटेगरी तय करें 

दोस्तों आप अपने चैनल का केटेगरी तय करें और अपने चैनल के लिए तय की गयी केटेगरी के अन्दर ही वीडियो बनाये नहीं आपके वीडियो पर व्यूज आने के सम्भावना घट जाती है तो आपके वीडियो वायरल कहाँ से होगी । दोस्तों पूरा कोशिश करें कि आपके केटेगरी के अन्दर ही विडियो बनायें 


वीडियो Interesting बनायें 

दोस्तों Shorts वीडियो Interesting बनाने पर लोग ज्यादा देखते हैं तो हमेशा कोशिश करें कि आपके Shorts वीडियो वायरल करने के लिए Shorts  वीडियो को Interesting बनायें तो ही आपके वीडियो वायरल हो सकता है जैसा कि आपको भी पता होगा कि आप कोई विडियो देखते हैं तो आपको उस विडियो में अच्छा से मन लगता है तो ही आप उस विडियो को देखते हैं नहीं तो देखते है या तो Interesting विडियो रहता है तो अगर आपके पास कोई बेकार सी विडियो को लाकर देखने को कह दे तो आप देखेंगे नहीं न इसलिए आपको विडियो को Interesting बनाना चाहिए नहीं तो आपका विडियो भी कोई नहीं देखेंगा जिससे व्यूज नहीं आएगा तो आपका विडियो नहीं चलेगा 


वीडियो का टाइटल अच्छा रखें 

दोस्तों Shorts वीडियो वायरल कैसे करें इस प्रश्न का उत्तर ऊपर में बताये गए सभी पॉइंट्स और वीडियो में टैग , टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छा से लगाने पर वीडियो वायरल होता है तो आप इस सभी चीज को जरुर से जरुर करें तो ही वीडियो वायरल होगा इतना ही नहीं अगर आप इस सभी चीज को अच्छा से फॉलो कर लेते हैं तो आपका  YouTube Short Video Viral जल्द ही हो जायेगा तो आप इस सभी चीज को अच्छा से फॉलो करें 


सबसे बढ़िया Idea से चैनल शुरू करें 

देखिये दोस्तों आपको अपने चैनल शुरू करने से पहले इसको सोचना होगा कि आखिर हमें किस तरह के चैनल शुरू करना चाहिए देखिये दोस्तों आपको पहले अपने बारे में अच्छा से जानना होगा कि आखिर हम किस टॉपिक पर शोर्ट विडियो अच्छा से बना सकते है अगर आप अच्छा से नहीं बनाते हैं तो आपका शोर्ट विडियो कोई नहीं देखेगा तो फिर आपको ही प्रॉब्लम होगा आप विडियो क्यों बनाना चाहते हैं आपका मैं टारगेट क्या है ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाकर अच्छा पैसा कमाना तो आपको इसके बारे में सोचना ही होगा नहीं आपके विडियो पर व्यूज नहीं आएगा साथ ही साथ आपको ये भी सोचना होगा कि आपका विडियो लोग क्यों देखेगा आपको विडियो में अच्छा से अच्छा चीज को दिखाना होगा । आप किस केटेगरी में विडियो बनाना चाहते हैं उस केटेगरी में अच्छा से आपके पास ज्ञान होना चाहिए नहीं तो आप विडियो में क्या देखायेंगे । दोस्तों एक बात और है कि अगर आप YouTube पर एक केटेगरी में विडियो बना रहे हैं लेकिन आपका चैनल नहीं चल रहा तो आप केटेगरी को बदल कर विडियो बना सकते हैं लेकिन आपको केटेगरी बदलने पर आप जिस केटेगरी में जाते हैं उसमे भी आपको अच्छा से ज्ञान होना चाहिए तो ही आपका विडियो लोग देखेगा  । 


YouTube Short Video की Scripting सही से करें 

देखिये दोस्तों आपको अपने विडियो के बारे में अच्छा से Scripting तो करनी ही होगी नहीं तो आपका विडियो अच्छा नहीं बनेगा तो फिर आपको भी प्रॉब्लम होगा कि आखिर मेरे शोर्ट विडियो पर व्यूज क्यों नहीं आ रहा है । इसके लिए आप के कॉपी में अच्छा से किस टाइम पर क्या दिखाना है और किस टाइम पर क्या बोलना है और किस टाइम पर और भी चीजें करनी है (इसमें अपने केटेगरी के हिसाब से सोचना होगा ) तो आपको ये चीजें करनी ही होगी क्योंकि विडियो का मूल जड़ उसकी Script ही होती है तो आपको समझ समझ कर ही आपको एक अच्छा से Script तैयार करना होगा तो आप विडियो बना सकते हैं । देखिये दोस्तों Script लिखे बिना भी विडियो बना सकते है और लोग बनाते भी है लेकिन Script लिखकर बनाने पर विडियो अच्छा से बनता है तो आप समझ सकते हैं कि आखिर Script क्यों जरुरी है 

इसके आलावा और कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में जरुर बताएं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें