नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल में बताया हूँ कि Demotivate Meaning In Hindi में क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं इसके बारे में
दोस्तों इस Demotivate शब्द का प्रयोग तो हमलोगों के बीच रोजाना होता रहता है लेकिन इसका मतलब क्या होता है वो हम नहीं जानते हैं तो आज की इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छा से बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर इसके बारे में अच्छा से जाने
Demotivate Meaning In Hindi में क्या होता है ?
दोस्तों Demotivate का मतलब होता है "हिम्मत हराना" तो इससे समझ सकते हैं इसके बारे में । अगर इससे समझ नहीं आ रहा है तो इसके बारे में और भी बताता हूँ जैसे कि "हौसला टूटना" , "निराश कर देना" , "काम न करने के लिए मजबूर करना" तो अब आप इसके बारे में समझ गये होंगे । जी हाँ दोस्तो Demotivate का मतलब यही होता है तो आप इन सब वाक्यों से इसके बारे में अच्छा से समझ सकते हैं बहुत ही आसानी से
तो दोस्तों आप इसके बारे में जान गए होंगे और इसके बारे में कोई और प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ
0 टिप्पणियाँ