नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आपलोग आज की इस आर्टिकल को पढ़कर जान जांएगे कि Moj App Par Views Kaise Badhaye तो आज की इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें 


दोस्तों आज के दिन मोज ऐप बहुत ही पोपुलर होता जा रहा है और लगभग हर कोई इस पर अकाउंट बनाकर ग्रो करना चाहते हैं लेकिन कर कुछ ही लोग पाते हैं लेकिन आज की आर्टिकल को पढने के बाद आप भी इसके बारे बारे में अच्छा से जान जायेंगे और आप भी अपने विडियो पर व्यूज ला पाएंगे और और ग्रो कर पाएंगे बहुत ही असानी से । 


विडियो पर व्यूज लाने का कुल 5 तरीका बताया हूँ :

पहला तरीका : विडियो अच्छा बनाना 

दोस्तों आपको पहले विडियो को अच्छा बनाना है अच्छा का मतलब ये है कि आप अपने विडियो में अच्छा से अच्छा क्या कर पाते हैं मान लीजिये कि आप अपने विडियो में कुछ अच्छा कर ही नहीं पाते हैं तो आपका विडियो कोई नहीं देखेगा आप विडियो में कुछ ऐसा करें जो लोगों को पसंद आये और वो लाइक , शेयर और फॉलो भी करे तो ही न आपका विडियो अच्छा होगा आप अपने तरफ से अच्छा से अच्छा विडियो बनाने का कोशिश करते रहें जिसे आपके व्यूज बढ़ेंगे 


दूसरा तरीका : एक केटेगरी में विडियो बनायें 

दोस्तों आप जरा सोचिये कि अगर आप भी विडियो देखते हैं और आप मान लीजिये कि क्रिकेट से रिलेटेड विडियो देखना पसंद करते हैं और आपको एजुकेशन से रिलेटेड विडियो दिखाया जायेगा तो आप देखेंगे अगर हाँ तो कितना दिन आपका उत्तर होगा नहीं और अगर हाँ तो सिर्फ एक दो दिन या जयादा से जयादा 5 दिन । तो आप सोचिये अगर आप भी नहीं देखेंगे तो क्या सभी लोग देखेंगे इसका भी उत्तर होगा नहीं तो आप विडियो को अलग अलग केटेगरी में बनायेंगे तो आपका व्यूज कैसे आएगा जब कोई देखेगा ही नहीं तो । दोस्तों हम आपको कहना चाहते हैं कि आप सिर्फ एक ही केटेगरी पर विडियो बनायें तो आपका व्यूज आएगा 


तीसरा तरीका : रेगुलर विडियो बनायें 

दोस्तों आप देखते होंगे कि जो मोज ऐप पर रेगुलर रहता है वह हर दिन लगभग एक दो विडियो डाल ही देते हैं अगर नहीं डालते होंगे तो आपको लगता होगा क्या हुआ आज इसका विडियो नहीं आया और आप सोचिये अगर उसका विडियो 5 से 10 दिन तक नहीं आएगा तो आपको लगेगा शायद विडियो बनाना ही छोड़ दिए होंगे या कोई और कारण हो सकता है लेकिन जब 10 दिन या 5 दिन के बाद उसका विडियो आएगा तो आप उसका विडियो  देखेंगे उस उत्साह से जिस उत्साह से आपने उसके रेगुलर विडियो को देखते थे नहीं न । बस इसी तरह होता है जब आप विडियो नहीं डालते हैं तो आप कोशिश करें रेगुलर विडियो डालने की । 


चौथा तरीका : ट्रेंडिंग #hashtag यूज करें 

दोस्तों आपको ट्रेंडिंग #hashtag यूज करते हैं तो आपका विडियो ज्यादा लोगों तक पहुँच पाता है जिससे व्यूज आने के बहुत ही ज्यादा सम्भावना होती है तो आप जरुर से जरुर ट्रेंडिंग #hashtag यूज करें 


पांचवां तरीका : वायरल गाना पर विडियो बनायें 

दोस्तों आपको पता ही होगा कि जब कोई पोपुलर सिंगर का नया नया कोई गाना आता है तो वह गाना कुछ दिन तक ट्रेंडिंग में रहता है और जो लोग उस गाना पर विडियो बनाते हैं उस में से कुछ लोगों का विडियो वायरल हो जाता है तो अगर आप भी बनाये रहेंगे तो आपका भी वायरल हो सकता है तो आप पीछे क्यों रहते हैं आप भी जरुर से जरुर विडियो बनाइये ।


तो दोस्तों आप इन सब तरीका से Moj App Par Views Kaise Badhaye का उत्तर मिल ही गया होगा तो आप ये सारी तरीका को अपनाएं और Moj App Par Views Badhaye बहुत ही आसानी से और इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में जरुर बताएं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ