नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज इस आर्टिकल में बताया हूँ कि Calculator Se Percentage Kaise Nikale तो अगर अप भी नहीं जानते हैं Percentage निकलने तो आज इस आर्टिकल में जान जायेंगे बहुत ही आसानी से तो पढ़ते रहें इस आर्टिकल को
दोस्तों हम सभी को कहीं न कही तो Percentage निकलना ही पड़ता है और हम लोग Percentage निकलने के बारे में जानते नहीं हैं कि आखिर Calculator से Percentage निकलते कैसे हैं तो आज की ये आर्टिकल आपके लिए ही है
Calculator Se Percentage Kaise Nikale
दोस्तों आपको Calculator Se Percentage निकलने के लिए आपको अपने Calculator में जाना है और वहां पर आपको सबसे पहले आपको तय करना है कि आखिर Percentage कितना का निकलना है और कितना Percent निकलना है मैं यहाँ पर मान लेता हूँ कि आप 200 का 5% निकलना चाह रहे हैं और इसको निकलने बताता हूँ आप इसे देखिये
स्टेप 1 : सबसे पहले आप 200 टाइप करेंगे
स्टेप 2 : उसके बाद आपको गुना (Multiplication) टाइप करना है
स्टेप 3 : उसके बाद आपको 5 टाइप करना है जैसा कि इमेज में दिखाया गया है
स्टेप 4 : उसके बाद आपको % को टाइप करना है
स्टेप 5 : उसके बाद आपको बराबर (Equal) को टाइप करना है उसके बाद आपके सामने आपका उत्तर आ जायेगा । इसका उत्तर 10 है
बिना Calculator Se Percentage Kaise Nikale
तो इसके लिए आपको ये सारी चीजें करना होगा तो सबसे पहले आपको 200 का 5% निकलने के लिए आपको 200 * 5 ÷ 100 करना होगा तो आपका Percentage निकल जायेगा अगर आपको Percentage नहीं दिया गया हो और दोनों मान दिया गया हो जैसे कि 300 , 600 का कितना Percent होता है तो इसके आपको ये चीजें करनी है 300 ÷ 600 * 100 तो आपका Percentage आ जायेगा इसका उत्तर 50% है तो
कॉपी कलम Se Percentage Kaise Nikale
दोस्तों इसके लिए नीचे दिए गए इमेज देखें मैंने निकाल कर दिखाया हूँ तो आप इमेज से सिख सकते हैं बहुत ही आसानी से
Exam Percentage Kaise Nikale
दोस्तों इसके लिए भी ऊपर में जिस तरह से बताया गया है उसी तरह से निकला जाता है जैसे कि मान लीजिए आपका कुल मार्क्स 500 है और उसमे से आपने 250 मार्क्स लायें हैं तो इसका Percentage निकालने के लिए आपको 250 ÷ 500 * 100 करना होगा बस आपका Percentage निकल जायेगा इसका उत्तर होगा 50% तो आप इसके बारे में भी समझ गए होंगे बहुत ही आसानी से
तो दोस्तों आप इस तरह से Calculator Se Percentage Kaise Nikale सीख सकते हैं और इससे सम्बंधित प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में जरुर बताएं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करता हूँ
0 टिप्पणियाँ