नमस्कार दोस्तों कैसे है आज की इस आर्टिकल में Date Of Birth Certificate Download Online करने बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर Birth Certificate Download Online कर सकते हैं। Janam Praman Patra Download करने के लिए निचे बताया गया है। जिसको देख कर आप Birth Certificate Download Online कर सकते हैं।
Date Of Birth Certificate ( Janam Praman Patra ) क्या है
दोस्तों Janam Praman Patra के बारे में आपलोग तो जानते ही होंगे
और ये बच्चे या बड़ों के लिए पहचान पत्र होते हैं ये बच्चे या बड़े के जन्म के बाद
बनाया जाता है और यह सरकार द्वारा प्रमाणित होती है और इसी के यूज से आप आधार
कार्ड भी बना सकते हैं और भी बहुत कुछ इसके मदद से बना सकते हैं और स्कूल में नाम
लिखने में भी काम आता है और भी बहुत कुछ में जरुरत पड़ता है।
दोस्तों
आज के ज़माने में Janam Praman
Patra की जरुरत किसको
नहीं है हर जगह जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है और अगर आपके या आपके बच्चे का जन्म
प्रमाण पत्र नहीं है तो आप निचे बताये गए हैं कि Date Of Birth Certificate Download Online कैसे करें तो आप भी डाउनलोड कर सकते
हैं
Date Of Birth Certificate Download Online ( Janam Praman Patra Download ) कैसे करें
दोस्तों Date
Of Birth Certificate Download Online दिए गए दो तरीके से कर सकते हैं पहला ऐप के माध्यम से , दूसरा
वेबसाइट के माध्यम से तो दोनों के बारे में निचे बताया गया है
ऐप के माध्यम से
दोस्तों आपके पास अगर लैपटॉप या pc नहीं
है तो आप इसे अपने मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको इसके एप
को डाउनलोड करना होगा ऐप का नाम Pehchan है
इसको आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और आपको इस ऐप को ओपन करना है उसके
बाद इसमें आपको बहुत सारा आप्शन दिखेगा तो टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है इसमें
आपको Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको उसमे Birth सेलेक्ट करना है और इसमें आप रजिस्टर मोबाइल
नंबर और रजिस्टर नंबर तो आप किसी से भी कर लेना है लेकिनं हम यहाँ पर कर रहे है
मोबाइल नंबर से तो आपको इसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है और निचे लिखे
टेक्स्ट को बगल के बॉक्स में भरना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है अगर एक से अधिक
Certificate में यही मोबाइल नंबर दिया है तो आपके
पास आ जायेगा आपका Certificate का लिस्ट अगर एक Certificate में दिए होंगे तो एक ही आएगा उसके जिसको
डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करना है और रजिस्टर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना
होगा और आपका डाउनलोड हो जायेगा ।
वेबसाइट के माध्यम
दोस्तों वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए आपके पास लैपटॉप
या pc या मोबाइल किसी से भी डाउनलोड कर सकते
हैं इसमें आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं है इसमें आपको इसके वेबसाइट
पर जाना होगा और वहा पर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना होगा उसके बाद आपका डैशबोर्ड आ
जायेगा और आपको वहां पर Birth
Certificate Download के
आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद रजिस्ट्रशऩ नंबर डालना होगा और सर्च करना होगा
उसके बाद आपके सामने आपका Date
Of Birth Certificate
दिख जायेगा और वहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
तो दोस्तों आप इस तरह से आप अपने या अपने बच्चे या परिवार में किसी का Date Of Birth Certificate Download Online ( Janam Praman Patra Download ) कर सकते हैं इसके आलावा कोई प्रश् हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ या बता सकते हैं
0 टिप्पणियाँ