नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Account Balance Check In Bank Of Baroda तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर सिख सकते हैं कि Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare और आप अपना खाते का Balance चेक भी कर सकते हैं बहुत ही आसानी से दोस्तों मैं यहाँ पर आपको Bank Of Baroda Balance Checking Phone Number तो आप इस आर्टिकल से फ़ोन नंबर से Bank Of Baroda के Balance चेक कर सकते हैं आपको बार बार बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है
दोस्तों आपके खाते में खाता खुलवाते समय मोबाइल नंबर को लिंक किये होंगे या फिर बाद में भी आप अपना मोबाइल नंबर को लिंक करवाए होंगे तो या आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप चेक कर सकते हैं और उस फ़ोन में रिचार्ज भी होना चाहिए तो ही आप चेक कर सकते हैं नहीं तो आपको बैंक जाकर ही चेक कराना होगा तो चलिए प्रोसेस शुरू करते हैं
Account Balance Check In Bank Of Baroda (Bank Of Baroda के Balance चेक कैसे करें )
दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते के Balance चेक करेने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा
- सबसे पहले 8468001111 पर आपको एक Missed Call करना होगा ( दोस्तों अगर आप कॉल लगाके भी छोड़ देंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगा अपने आप फ़ोन कट जाता है )
- दोस्तों मिस्ड कॉल आपको उसी नंबर से करना है जिस नंबर को आपने अपने खाते में लिंक किये होंगे इसी लिए मैंने ऊपर में ही बता दिया हूँ कि आपके खाते में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए और उस नंबर पर रिचार्ज भी होना चाहिए तभी तो आप इससे मिस्ड कॉल कर पाएंगे नहीं तो आप कैसे करेंगे
अगर आपको पता है कि आपके खाते में यही नंबर लिंक है और इस नंबर में रिचार्ज नहीं है तो आप उस नंबर पर रिचार्ज भी करा सकते हैं और बहुत आसानी से खाते की राशी चेक कर सकते हैं
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में Account Balance Check In Bank Of Baroda (Bank Of Baroda के Balance चेक कैसे करें ) के बारे में पूरी जानकारी बताया हूँ तो आप सिख चुके होंगे और इससे सम्बंधित कोई और प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं मैं उसका जबाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा
0 टिप्पणियाँ