नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में स्थापत्य कला क्या है , स्थापत्य कला का मतलब क्या होता है और भी बहुत जानकारी बताया हूँ तो आज की इस आर्टिकल को पढ़ कर सिख सकते हैं Sthapatya Kala Kya Hai के बारे में ।
स्थापत्य कला क्या है (Sthapatya Kala Kya Hai)
दोस्तों भारतीय स्थापत्य कला की उत्पति हड़प्पा काल से मानी जाती है भारत की स्थापत्य की जड़े यहाँ की संस्कृति, इतिहास और दर्शन में निहित है । भारत की वास्तु कला यहाँ की परम्परागत एबं बाहरी प्रभावों का मिश्रण है
स्थापत्य कला का मतलब क्या होता है?
दोस्तों स्थापत्य कला का मतलब शिल्प विज्ञान और भवन
निर्माण का सम्मिलित रूप है इसे वास्तुकला भी कहा जाता है भारत की वास्तु कला यहाँ
की परम्परागत एबं बाहरी प्रभावों का मिश्रण है ।
तो दोस्तों स्थापत्य कला का मतलब क्या होता है और स्थापत्य कला क्या है (Sthapatya Kala Kya Hai) के बारे में जान गए होंगे इसके आलावा और कोई प्रश् हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं मैं उसका उत्तर देने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा।
0 टिप्पणियाँ