नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में Pixellab Se Thumbnail Kaise Banaye के बार में बताया हूँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर सिख सकते हैं कि आखिर Pixellab Se Poster Kaise Banaye या Pixellab Se Thumbnail Kaise Banaye बनायें। दोस्तों अगर आप YouTube Videos बनाते हैं तो आपको YouTube Thumbnail बनाना भी सीखना बहुत ही जरुरी है तो इस आर्टिकल में YouTube Thumbnail बनाने के लिए पूरा अच्छा से बताया हूँ और YouTube Thumbnail के लिए आपको ये सारी चीजें जानना जरुरी भी है।
दोस्तों
Pixellab Se Thumbnail Kaise
Banaye जानने से पहले
आपके पास Pixellab App
होना चाहिए अगर नहीं है तो आप टेंशन ना लीजिये इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले इसके
लिए जाना है Play Store पर
और वहां पर सर्च करना है Pixellab
उसके बाद आपके सामने आ जायेगा ये ऐप तो
आप डाउनलोड कर लेना है और इनस्टॉल कर लेना है तब YouTube Thumbnail आप बना सकते हैं जिसके बारे में मैं
नीचे पूरा अच्छा से बताया हूँ।
ये पढ़े :
Pixellab Se Thumbnail Kaise Banaye ?
दोस्तों
Pixellab Se Thumbnail Kaise
Banaye जानने के लिए आपने
ऊपर बताए गए स्टेप को देख कर Pixellab App को डाउनलोड कर लिए होंगे उसके बाद आगे का प्रोसेस
नीचे बताया गया है
सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें उसके बाद आप इसके पहले से दिए गए टेक्स्ट को डिलीट बटन दबाकर डिलीट कर दें उसके बाद आपको इसके राईट साइड में सबसे ऊपर में थ्री डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करना है तो आपको दिखेगा “image size” तो उस पर क्लिक करना है और वहां पहले से कस्टम सेलेक्ट किया हुआ रहेगा तो उस पर आपको क्लिक करना है और वहां पर दिखेगा YouTube Thumbnail तो आपको इसी को सेलेक्ट कर लेना है और OK पर क्लिक कर देना है जो कि YouTube Thumbnail के लिए फिट साइज़ होता है
आपके
थंबनेल का बैकग्राउंड कलर कौन सा रहेगा उसको चुनना है इसके लिए आपको इमेज में
दिखाए गए टूल पर क्लिक करना है उसके बाद कलर के आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद
आपको दो आप्शन मिलेगा जिसको एक “color”
और दूसरा gradient तो आपको जो मन हो उसपर क्लिक करके अपना कलर
को सेट करें आपका थंबनेल का कलर वही रहेगा जो अभी आपने सेट किया है
उसके
बाद कैसा थंबनेल बनाना है उसके हिसाब से सोचना है और आपका विडियो भी जिस टॉपिक पर
रहेगा उसके हिसाब से सोचना पड़ेगा
दोस्तों
आप अपने हिसाब से सोचना है आपने जो विडियो बनाये हैं या बनाने वाले हैं उसके ही
थंबनेल बनायेंगे आप तो जिस बारे में विडियो होगा उसी से संबधित सब कुछ सोचना होगा कि
कैसा थंबनेल होगा । तो आपको तय करना होगा कि आपके थंबनेल पर क्या लिखा होना चाहिए
और कौन-सा इमेज होना चाहिए
तो
मैं यहाँ पर कुछ भी टेक्स्ट लेकर डिजाईन करना बताता हूँ सबसे पहले न्यू टेक्स्ट
लेने के लिए आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर में प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है
क्लिक करने से आपके सामने एक लिस्ट आएगा उसमे से आपको टेक्स्ट पर क्लिक करना है उसके
बाद वो new text
करके आपके स्क्रीन पर आ जायेगा लेनिन उसमे “new text” लिखा रहेगा उसको एडिट करके आपना टेक्स्ट
डालने के लिए आपको उस पर दो बार लगातार क्लिक करना है उसके बाद वहां पर आपको बड़ा
सा एक बॉक्स ओपन हो जायेगा उस में आप उस टेक्स्ट को डिलीट कर के आप अपना खुद का
टेक्स्ट डाल दें और ok पर क्लिक करे उसके बाद आपका टेक्स्ट
उसमे आ जायेगा और आप इसे पकड़ कर कहीं भी रख सकते हैं इसे पकड़ने के लिए आपको इस पर
टेप कर के थोडा देर रखना है उसके बाद इसे जहाँ मन हो वहां रख सकते हैं
उसके
बाद आपको इस टेक्स्ट का कलर चेंज करना है इसके लिए आपको इसे सेलेक्ट कर के नीचे
आपको मिलेगा A नाम का आइकॉन इस पर क्लिक कर के बहुत
कुछ इस टेक्स्ट को कर सकते हैं यहाँ पर बहुत आप्शन आ जाता है जैसे कि इस टेक्स्ट
को चंगे कर सकते हैं ,इस टेक्स्ट का फॉन्ट चेंज कर सकते हैं , इसका कलर चंगे कर
सकते हैं , इसका बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते हैं , इसमें shadow और 3d shadow दे सकते हैं , इसका साइज़ कम या ज्यादा कर सकते
हैं और भी बहुत आप्शन है जिससे आप बहुत कुछ कर सकते हैं तो आप अपने हिसाब से कर
लीजिये जैसा आपको अच्छा लगे
टेक्स्ट
जितना अच्छा होगा उतना अच्छा देखने में लगेगा जिससे की आप का थंबनेल ही अच्छा होगा ।
दोस्तों
आपको एक ही टेक्स्ट से काम चल जाता है तो ठीक है नहीं तो आप और भी टेक्स्ट इसी तरह
से ऐड कर के इसे डिजाईन कर ले जिससे की आपका बढ़िया से बढ़िया थंबनेल बने
उसके
बाद आपको थंबनेल में इमेज ऐड करना है इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर में
प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है और लिस्ट आएगा इसमें से “from gallery” पर क्लिक करना है उसके बाद आपको फ़ोन का स्टोरेज ओपन हो जायेगा
आप
पहले से ही आपना इमेज को में थंबनेल में लगाने के लिए इमेज को रखे होंगे अगर नहीं
रखे हैं तो आप पहले जिस जिस इमेज को आप अपने थंबनेल में यूज करना चाहते हैं उसको
रख ले और उसे चुने ।
तो “from gallery” पर क्लिक करने के बाद आप अपने गैलरी से उस फोटो को चुने जो आप
थंबनेल में यूज करना चाहते हैं उसके बाद वो फोटो आपके थंबनेल अपर आ जायेगा
उसके
बाद आप फोटो को सेलेक्ट कर के इमेज में बताये गए टूल पर क्लिक करें उसके बाद आपके
सामने बहुत सारे टूल्स आ जायेंगे जिसको यूज कर के आप इस फोटो को अच्छा से एडिट कर
सकते हैं एडिट करने के लिए आप ये सब दिए गये टूल पर क्लिक करें और देखें कि कैसा
फोटो बनता है और बढ़िया से बढ़िया फोटो बनाकर इसे अपने थंबनेल में यूज करें जिससे की
आपका थंबनेल अच्छा बने ।
और
दोस्तों आपके थंबनेल में और भी इमेज यूज करने की जरुरत है तो आप इसी स्टेप को फॉलो
कर के आप और भी फोटो लगा सकते हैं ।
दोस्तों
अगर आपके थंबनेल में और भी कुछ लगाने के मन हो तो आप लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए
गए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आये लिस्ट में से आप कुछ भी यूज कर सकते
हैं जिससे की आपका थंबनेल अच्छा बने ।
Pixellab Se Poster Kaise Banaye
दोस्तों
अगर आप YouTube विडियो के लिए पोस्टर बनाना चाहते हैं
या और कोई चीज के लिए ? अगर आपका उत्तर YouTube विडियो के लिए है तो आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं
क्योंकि YouTube के लिए उसी तरह से YouTube Thumbnail बनाया जाता है और अगर आपका उत्तर किसी और चीज के लिए है तो आप ये
पता करें कि आपका पोस्टर का साइज़ क्या रहेगा और उस साइज़ के हिसाब से राईट साइड में
सबसे ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आये लिस्ट में image size पर
जाकर इमेज साइज़ को चेंज करें और आपको ऊपर दिए गये स्टेप को ही फॉलो कर के आप बहुत
है बढ़िया Poster बना सकते हैं । उसमे आपना भी दिमाग
लगाना है और उसको जिस चीज के लिए डिजाईन कर रहे हैं उसके लिए सबसे अच्छा बनाना है ।
तो
दोस्तों आप सिख गए होंगे कि Pixellab Se Thumbnail Kaise Banaye या Pixellab
Se Poster Kaise Banaye तो
मैं चाहता हूँ कि आप भी YouTube Thumbnail अच्छा बनायें और इसे अपने YouTube Videos में यूज करें जिससे कि जयादा से
ज्यादा व्यूज आये । इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बता सकते हैं मैं
उसका जबाब देने की पुरी पुरी कोशिश करूँगा
0 टिप्पणियाँ