दोस्तों आज की इस आर्टिकल में Mobile Ke Keyboard Kaise Change Kare या फिर Mobile Ka Keyboard Kaise Thik Kare के बारे में पूरा अच्छा से बताया गया है अगर आपका भी मोबाइल का कीबोर्ड खराब हो गया है या फिर काम नहीं कर रहा है या फिर कीबोर्ड से रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन पाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपना प्रॉब्लम ठीक कर सकते हैं
आपका Mobile Ka Keyboard कौन सा है
दोस्तों आपको यह भी पता करना होगा कि आपका मोबाइल में कौन सा कीबोर्ड इंस्टॉल है और काम कर रहा था जो खराब हो गया है या फिर काम नहीं कर रहा है मार्केट में कीबोर्ड बहुत सारे हैं जिसमें कुछ फेमस नाम Gboard, Microsoft Swiftkey और भी मार्केट में बहुत सारे नाम है लेकिन दोस्तों ज्यादातर मोबाइल में Gboard कीबोर्ड डिफॉल्ट में सेट किया हुआ रहता है और बहुत लोग Microsoft Swiftkey कीबोर्ड को भी उपयोग करते हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत लोग और भी मार्केट में बहुत सारे कीबोर्ड है उसको भी इस्तेमाल करते हैं जिसको जो अच्छा लगता है वह इंस्टॉल कर लेते हैं और यूज़ करते हैं.
Mobile Ka Keyboard में क्या खराब है
दोस्तों सबसे पहले आपको पता करना होगा कि आपका कीबोर्ड में खराब किया हुआ है तभी आपको उसका सलूशन मिलेगा और उसको ठीक कर पाएंगे तो सबसे पहले आपको पता करना है कि आपके कीबोर्ड में खराब क्या हुआ है
Mobile Ka Keyboard Kaise Thik Kare
दोस्तों आपको पता चल जाता है कि क्या ख़राब है तो ठीक है नहीं तो ये चीजे कर सकते हैं जो मैं बता रहा हूँ पहला तो आपको पता होना चाहिए कि आपका कौन सा कीबोर्ड है जैसे की मैं मानता हूँ कि Gboard है तो इसमें क्या ख़राब हुआ है ये नहीं पता है तो आप इस Gboard App को अपडेट कर के चेक करें तो आपका कीबोर्ड ठीक हो सकता है या नही हुआ तो आप इस Gboard App का डाटा क्लियर कर सकते है तब आपका कीबोर्ड ठीक हो जायेगा डाटा क्लियर करने के लिए अपने फ़ोन में इस ऐप को खोजकर उस पर लोंग प्रेस करे उसके बाद App Info में जाएँ उसके बाद Clear Data पर क्लिक करें और Clear All Data पर क्लिक करें इतना करने के बाद तो हो जाता है और अगर आपका इतना करने के बाद भी नहीं होता है तो आप आप इस कीबोर्ड को ही चेंज कर लीजिये इसको चेंज करने के लिए आपको इस Gboard App को डिलीट कर दीजिये और दूसरा कोई भी इनस्टॉल कर लीजिये तो आपका प्रॉब्लम खत्म हो जायेगा .
Mobile Ke Keyboard Kaise Change Kare या Mobile Me Keyboard Kaise Change Kare
1 टिप्पणियाँ
Nice sir
जवाब देंहटाएं